ट्रक ने छात्र को रौंदा, आगजनी, जाम

गिद्दी(हजारीबाग) : शराबखोरी के विरोध में नारी मोरचा ने डाड़ी गांव में बुधवार को अभियान चलाया. अभियान में शामिल दर्जनों महिलाओं ने गांव में घूम-घूम कर शराब पीने व विक्रेताओं को चेतावनी दी. कार्रवाई के तौर पर महिलाओं ने कई घरों में घुस कर शराब बनाने वाले मिट्टी के बरतन फोड़ डाले. महिलाओं की इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 10:58 AM
गिद्दी(हजारीबाग) : शराबखोरी के विरोध में नारी मोरचा ने डाड़ी गांव में बुधवार को अभियान चलाया. अभियान में शामिल दर्जनों महिलाओं ने गांव में घूम-घूम कर शराब पीने व विक्रेताओं को चेतावनी दी. कार्रवाई के तौर पर महिलाओं ने कई घरों में घुस कर शराब बनाने वाले मिट्टी के बरतन फोड़ डाले. महिलाओं की इस कार्रवाई की खबर पाकर डाड़ी गांव में कई शराब विक्रेताओं ने दुकानों व घरों में ताला जड़ कर भाग गये. महिलाओं ने कहा कि शराब संस्कृति से यहां पर परिवार तबाह हो रहा है और समाज बरबाद हो रहा है.
शराब संस्कृति को समाप्त किये बगैर बेहतर समाज स्थापित नहीं किया जा सकता है. महिलाओं ने संकल्प लिया कि डाड़ी गांव में न तो किसी को शराब पीने देंगे और न ही बेचने देंगे.
महिलाओं के इस कदम से शराब विक्रेता व पीने वालों में हड़कंप है. डाड़ी गांव में महिलाओं ने दोपहर में बैठक की और निर्णय लिया कि अब हमलोगों को कार्रवाई पर उतरना चाहिए. इसके बाद महिलाओं ने मोदी होटल सहित कई दुकानों व घरों में शराब की तलाशी ली. जिन घरों व होटलों में शराब बेचा जाता है, वे सभी ताला जड़ कर भाग गये.
महिलाओं ने कहा कि शराब विक्रेताओं के खिलाफ यह अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक यहां पर शराबखोरी से लोग तौबा न कर लें. आंदोलन का नेतृत्व वार्ड सदस्य किरण देवी, तिला देवी, देवंती देवी, इंजरी देवी, यशोदा देवी, चमेली देवी, सोनी देवी, गीता देवी, सावित्री देवी, कांति देवी, संपति देवी, फुलमति देवी, सुलेखा देवी, मीरा देवी, रिझनी देवी, लक्ष्मी देवी, चुनवा देवी, प्रमिला देवी, मंजू देवी, शंकुतला देवी, पियासो देवी, सुनीता, फुलमनी, आशा, गूंजा, प्रिया, ललिता, आरती, नीलम, अनीता, कलावती, उर्मिला, संजू, मालती, कविता, कमली आदि शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version