एटीएम से 60 हजार की फरजी निकासी
हजारीबाग. बैंक का अधिकारी बता कर एटीएम का पासवर्ड मांग कर 60 हजार रुपये की फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया है. एटीएम कार्ड धारी इटखोरी थाना क्षेत्र के परसोनी गांव के जानकी रविदास है. उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल पर 8809026554 नंबर से कॉल कर बताया गया कि मैं कोलकाता से बैंक मैनेजर […]
हजारीबाग. बैंक का अधिकारी बता कर एटीएम का पासवर्ड मांग कर 60 हजार रुपये की फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया है. एटीएम कार्ड धारी इटखोरी थाना क्षेत्र के परसोनी गांव के जानकी रविदास है. उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल पर 8809026554 नंबर से कॉल कर बताया गया कि मैं कोलकाता से बैंक मैनेजर बोल रहा हूं. आपकी एटीएम की वैधता समाप्त हो गयी है. उसे पुन: चालू कर देंगे. इसके लिए उसने एटीएम का पासवर्ड मांगा.जैसे ही मैंने पासवर्ड दिया कुछ ही देर में बैंक का मेसेज आया कि आपके खाते से 60 हजार रुपये की निकासी हुई है. फ रजी निकासी को लेकर भुक्तभोगी के परिजन ने बताया कि इस संबंध में इटखोरी थाना में आवेदन दिया हूं.