मोमबती जला कर दी गयी श्रद्धांजलि
18हैज2में- शोकसभा करते शिक्षक एवं विद्यार्थी.हजारीबाग. हजारीबाग बड़कागांव रोड नियर टीवी टावर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शोक व्यक्त किया. आर्मी स्कूल के मारे गये लगभग 160 लोगों, जिनमें 135 विद्यार्थी शामिल है. मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुज […]
18हैज2में- शोकसभा करते शिक्षक एवं विद्यार्थी.हजारीबाग. हजारीबाग बड़कागांव रोड नियर टीवी टावर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शोक व्यक्त किया. आर्मी स्कूल के मारे गये लगभग 160 लोगों, जिनमें 135 विद्यार्थी शामिल है. मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुज सर, समीर सर, जेपी सर, आरके सर, एनटी बारला, संतो सर, प्रभा, विजय सर, राहुल सर समेत सभी वगार्ें के बच्चे-बच्चियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया. मौके पर शिक्षकों ने कहा कि आतंकवाद पूरे मानव-जाति के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है.