अपराधियों ने व्यापारी से लूटपाट की
बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के ग्राम ललकी माटी के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यापारी को लूट लिया. घटना शनिवार शाम बंडासिंघा खैराकरमा मार्ग के बीच हुई. ग्राम हदारी इचाक निवासी विकास कुमार पिता रामप्रसाद राम अपने टेंपो नंबर (जेएच02डब्ल्यू/3938) से बरकट्ठा बाजार रोड स्थित तुलसी साव के दुकान से धान और मड़ुआ […]
बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के ग्राम ललकी माटी के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यापारी को लूट लिया. घटना शनिवार शाम बंडासिंघा खैराकरमा मार्ग के बीच हुई. ग्राम हदारी इचाक निवासी विकास कुमार पिता रामप्रसाद राम अपने टेंपो नंबर (जेएच02डब्ल्यू/3938) से बरकट्ठा बाजार रोड स्थित तुलसी साव के दुकान से धान और मड़ुआ बेचकर घर वापस लौट रहे थे.
रास्ते में पहले से घात लगा कर बैठे 8-10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने टेंपो को अपने कब्जे में कर लगभग 27 हजार रुपये लूट कर जंगल की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस बाबत बरकट्ठा थाना में विकास कुमार ने लूटपाट का मामला दर्ज कराया है.