संत रॉबर्ट उवि में मीना बाजार
19 हैज5 में पकवान बनाते विद्यार्थी.हजारीबाग. संत रॉबर्ट प्लस टू उवि सिंदूर में शुक्रवार को मीना बाजार लगाया गया. उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच मैत्री, पे्रम एवं सौहार्द्रपूर्ण उत्सव मनाना था. प्राचार्य एस बारवा ने छात्रों की सहभागिता पर संतोष व्यक्त किया. विद्यार्थियों ने लगभग 50 स्टॉल लगाये थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक अनूप […]
19 हैज5 में पकवान बनाते विद्यार्थी.हजारीबाग. संत रॉबर्ट प्लस टू उवि सिंदूर में शुक्रवार को मीना बाजार लगाया गया. उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच मैत्री, पे्रम एवं सौहार्द्रपूर्ण उत्सव मनाना था. प्राचार्य एस बारवा ने छात्रों की सहभागिता पर संतोष व्यक्त किया. विद्यार्थियों ने लगभग 50 स्टॉल लगाये थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक अनूप रंजन टोप्पो, वंदना सहाय, जया मिंज, प्रभा रोमिला तिर्की, इंदिरा, प्रभा मिंज, आशयानी पूर्ति ने सहयोग किया.