निर्माणाधीन घर से 60 हजार रुपये के सामान की चोरी
हजारीबाग. अमृत नगर रोला सरकारी स्कूल के निकट निर्माणाधीन घर से 60 हजार रुपये के सामान की चोरी हो गयी. इस संबंध में सोनी कुमारी ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार 19 दिसंबर की रात सोनी अपने पिता के घर सिलवार स्थित आशियाना निवास गयी थी. इसके पति बीएसएफ कोलकाता में […]
हजारीबाग. अमृत नगर रोला सरकारी स्कूल के निकट निर्माणाधीन घर से 60 हजार रुपये के सामान की चोरी हो गयी. इस संबंध में सोनी कुमारी ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार 19 दिसंबर की रात सोनी अपने पिता के घर सिलवार स्थित आशियाना निवास गयी थी. इसके पति बीएसएफ कोलकाता में कार्यरत हैं. इस बीच चोरों ने दो केवीए के होंडा जेनेरेटर मूल्य 32500 रुपये, बड़ा बैट्रा मूल्य 18 हजार, एक इंवर्टर मूल्य पांच हजार, 10 सीएफएल बल्ब मूल्य दो हजार रुपये को चुरा ले गये. मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की. अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. मुफस्सिल थाना पुलिस इस मामले को लेकर छापामारी अभियान चला रही है.