छह पंचायतों में विशेष राजस्व शिविर
बरही. बरही अंचलाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस माह छह पंचायतों में विशेष राजस्व शिविर लगाया जायेगा. 27 दिसंबर को दुलमुहा व गुडि़यो, 29 को कोल्हुआकला, गौरियाकरमा, करसो, 31 को बसरिया में शिविर लगेगा. प्रत्येक शिविर के लिए संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है […]
बरही. बरही अंचलाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस माह छह पंचायतों में विशेष राजस्व शिविर लगाया जायेगा. 27 दिसंबर को दुलमुहा व गुडि़यो, 29 को कोल्हुआकला, गौरियाकरमा, करसो, 31 को बसरिया में शिविर लगेगा. प्रत्येक शिविर के लिए संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे राजस्व वसूली में तेजी लाये.