सड़क लूटकांड का उदभेदन
प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद समेत आठ लोगों के साथ अपराधियों ने मारपीट व लूटपाट की थी बड़कागांव : बड़कागांव-हजारीबाग रोड पर 30 नवंबर की रात सड़क लूटकांड का उदभेदन डीएसपी हीरालाल रवि के नेतृत्व में हुआ. इस घटना को लेकर डीएसपी द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने बरवाडीह और बड़कागांव से अपराधियों को गिरफ्तार किया. […]
प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद समेत आठ लोगों के साथ अपराधियों ने मारपीट व लूटपाट की थी
बड़कागांव : बड़कागांव-हजारीबाग रोड पर 30 नवंबर की रात सड़क लूटकांड का उदभेदन डीएसपी हीरालाल रवि के नेतृत्व में हुआ. इस घटना को लेकर डीएसपी द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने बरवाडीह और बड़कागांव से अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस लूटकांड में ब्रजेश महतो, दीपक साव, भोला रजक व अन्य को हिरासत में लिया है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
अपराधियों के पास से 12 मोबाइल, 20 सिमकार्ड जब्त किया गया. यहां बता दें कि 30 नवंबर की रात बड़कागांव-हजारीबाग रोड के लिखलाही घाटी में सड़क लूट की घटना हुई थी. इसमें प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद समेत आठ लोगों के साथ अपराधियों ने मारपीट व लूटपाट की थी. प्रमुख से 50 हजार रुपये तथा मोबाइल लूट लिया गया था. पुलिस अन्य अपराधियों को पकड़ने में जुटी है.