सुर संगम एकेडमी में ऑडिशन
बड़कागांव. बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित सुर संगम म्यूजिकल एकेडमी में हंगामा दिवस 2015 का पहला ऑडिशन हुआ. इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के विद्यार्थी एवं कलाकारों ने नृत्य, संगीत एवं डांस प्रस्तुत किया. संचालन एकेडमी के निदेशक अखिलेश वर्मा ने किया. जबकि ऑडिशन के निर्णायक भोजपुरी फिल्म निदेशक राजेश सिन्हा व सुभाष कुमार थे. कार्यक्रम को […]
बड़कागांव. बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित सुर संगम म्यूजिकल एकेडमी में हंगामा दिवस 2015 का पहला ऑडिशन हुआ. इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के विद्यार्थी एवं कलाकारों ने नृत्य, संगीत एवं डांस प्रस्तुत किया. संचालन एकेडमी के निदेशक अखिलेश वर्मा ने किया. जबकि ऑडिशन के निर्णायक भोजपुरी फिल्म निदेशक राजेश सिन्हा व सुभाष कुमार थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्जन वादक रामचंद्र राम, पेड वादक सुधीर मेहरा, शंभु विश्वकर्मा, दर्शन प्रजापति, जीतेंद्र कुमार, राजा कुमार, श्याम कुमार, आदित्य कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी. कार्यक्रम में रूबी कुमारी, प्रेम कुमार, काजल कुमारी, नजमा परवीन, पायल कुमारी, आलोक एक्का, काजल लकड़ा, राहुल कुमार, प्रदीप गंझू, रीना कुमारी, मो सलमान, विक्रम करमाली, देवेश गंझू, नंदनी कुमारी, पानिया विश्वास, अजीत कुमार, हरिचंदन कुमार, बरूण कुमार, गुणवंती कुमारी, राजकुमार समेत कई कलाकारों ने गीत, संगीत एवं डांस प्रस्तुत किया.