22हैज80में- आई अस्पताल बहेरा में आंख से संबंधित रोग की जानकारी देती डॉ सुधा.चौपारण. नवभारत जागृती केंद्र द्वारा संचालित जयप्रकाश नेत्र चिकित्सालय बहेरा में डॉ सुधा 10 दिनों तक नि:शुल्क सेवा देंगी. डॉ सुधा ऑस्ट्रलिया में रेटीना रोग की विशेषज्ञ हैं. सोमवार को आई अस्पताल में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ सुधा ने बताया कि इस अस्पताल का नाम इंटरनेट के माध्यम से पता चला. वे 22 दिसंबर से एक जनवरी तक इस अस्पताल में मधुमेह से पीडि़त व आंख में रेटीना की बीमारी से ग्रसित लोगों का नि:शुल्क जांच करेंगी.मधुमेह से ग्रसित लोगों को नेत्र जांच जरूरी : डॉ सुधा ने बताया कि मधुमेह से ग्रसित लोगों को साल में दो बार अपनी आंख की जांच अवश्य करानी चाहिए. लापरवाही करने पर आंख की रोशनी भी जा सकती है. उन्होंने बताया कि भारत में बड़ी तेजी से मधुमेह की बीमारी फैल रही है. वर्तमान में साढ़े छह करोड़ लोग इस बीमारी के शिकार हैं. बढ़ते मधुमेह पर काबू नहीं पाया गया तो 2030 तक सौ करोड़ आदमी को यह बीमारी अपने चपेट में ले लेगी. इस पर रोकथाम के लिए खानपान के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम करना अनिवार्य है. 40 वर्ष पार करने पर मधुमेह की जांच अवश्य करानी चाहिए. परिवार में किसी एक सदस्य को इस बीमारी होने पर शेष सदस्यों को भी सावधान रहने की जरूरत है. उनके साथ संस्था के सचिव गिरिजा सतीश ने कहा कि कम खर्च पर पिछले कई वर्षों से इस अस्पताल में आंख का सफल इलाज हो रहा है. कुछ दिनों से मधुमेह का भी इलाज किया जा रहा है. मौके पर डॉ उमेश कुमार, प्रबंधक असीम अली, करुणा निधि, शीला देवी, मधुबाला सहित कई अस्पतालकर्मी मौजूद थे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
ऑस्ट्रेलिया से आयीं नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुधा करेंगी नि: शुल्क इलाज
Advertisement
22हैज80में- आई अस्पताल बहेरा में आंख से संबंधित रोग की जानकारी देती डॉ सुधा.चौपारण. नवभारत जागृती केंद्र द्वारा संचालित जयप्रकाश नेत्र चिकित्सालय बहेरा में डॉ सुधा 10 दिनों तक नि:शुल्क सेवा देंगी. डॉ सुधा ऑस्ट्रलिया में रेटीना रोग की विशेषज्ञ हैं. सोमवार को आई अस्पताल में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ सुधा ने बताया […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement