झामुमो के जयप्रकाश भाई पटेल की जीत पर खुशी

विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल की जीत पर विष्णुगढ़, बनासो, टाटीझरिया और आसपास के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े व मिठाईयां बांटी. सात माईल चौक पर जीत की खबर आते ही आतिशबाजी शुरू हो गयी. आतिशबाजी देर रात तक चलते रही. खुशी से कार्यकर्ता झूम उठे. जेपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

विष्णुगढ़. मांडू विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल की जीत पर विष्णुगढ़, बनासो, टाटीझरिया और आसपास के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े व मिठाईयां बांटी. सात माईल चौक पर जीत की खबर आते ही आतिशबाजी शुरू हो गयी. आतिशबाजी देर रात तक चलते रही. खुशी से कार्यकर्ता झूम उठे. जेपी पटेल की जीत पर प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव, सचिव शंभुलाल यादव, जिला उपाध्यक्ष टेकोचंद महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता रामप्रकाश भाई पटेल, चेतलाल महतो, महादेव मंडल, जिप सदस्य सरस्वती कुमारी, बोधलाल महतो, प्यारी राम, बलराम महतो, महरू साव, भीम प्रसाद, जूठी साव, फारूक मल्लिक, रामकिशोरी महतो, बासुदेव महतो, गिरजा साव, जोधी प्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, जगदीश यादव, कामेश्वर पांडेय, रवि सिंह, थानेश्वर महतो समेत झामुमो के कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है.