पेलावल दक्षिणी व कदमा में गरीबों के बीच कंबल वितरण

कटकमसांडी. पेलावल दक्षिणी पंचायत क ी मुखिया नूरजहां ने गरीबों के बीच 70 कंबल का वितरण किया. मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा कंबल का आवंटन कम हुआ है. जबकि पंचायत मंे कंबल की जरूरत अधिक गरीबों को है. वेे अपने स्तर से भी चिह्नित गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल देंगी. मौके पर उपमुखिया अली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 5:03 PM

कटकमसांडी. पेलावल दक्षिणी पंचायत क ी मुखिया नूरजहां ने गरीबों के बीच 70 कंबल का वितरण किया. मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा कंबल का आवंटन कम हुआ है. जबकि पंचायत मंे कंबल की जरूरत अधिक गरीबों को है. वेे अपने स्तर से भी चिह्नित गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल देंगी. मौके पर उपमुखिया अली मुराद खान, मो सफीक, मो फारूख, मो अंजर, वार्ड सदस्य मो अमान, अख्तरी खातून, शबनम परवीन, वीरेंद्र कुमार वीरू, बबली देवी,पंचायत सेवक जुगू महतो उपस्थित थे. इधर कदमा पंचायत की मुखिया अनिमा सिंह ने गरीबों के बीच 70 कंबल का वितरण किया. मौके पर उप प्रमुख अर्चना सिंह,दीपक कुमार सिंह समेत कई वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version