दो पक्षों में मारपीट, आठ घायल
इचाक . इचाक के चंपानगर नावाडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में बनवारी यादव, पोखनी देवी, बसंती देवी, निंदो यादव, सोहर यादव, मथुरा यादव, विशेश्वर यादव एवं रोहित यादव घायल हो गये. बनवारी यादव को रिम्स रेफर कर दिया […]
इचाक . इचाक के चंपानगर नावाडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में बनवारी यादव, पोखनी देवी, बसंती देवी, निंदो यादव, सोहर यादव, मथुरा यादव, विशेश्वर यादव एवं रोहित यादव घायल हो गये. बनवारी यादव को रिम्स रेफर कर दिया गया. घायलों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर अवधेश यादव, इसर यादव, प्रदीप यादव, कृष्णा यादव एवं ननका यादव ने लाठी, डंडा से मारपीट की है.