आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है : मनीष

दारू में विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत25हैज9 में- दारू में मनीष जायसवाल का स्वागत करते. दारू. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मनीष जायसवाल का विजय जुलूस सह नागरिक अभिनंदन किया गया. लोगों ने विभिन्न चौक- चौराहों पर फूल माला पहना कर विधायक का स्वागत किया. गाजे-बाजे के साथ मनीष जायसवाल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:04 PM

दारू में विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत25हैज9 में- दारू में मनीष जायसवाल का स्वागत करते. दारू. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मनीष जायसवाल का विजय जुलूस सह नागरिक अभिनंदन किया गया. लोगों ने विभिन्न चौक- चौराहों पर फूल माला पहना कर विधायक का स्वागत किया. गाजे-बाजे के साथ मनीष जायसवाल का विजय जुलूस जिनगा चौक से निकला. श्री जायसवाल ने हाथ हिला कर व हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ आपलोगों ने हमारा समर्थन किया है उसे पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दूंगा. आपका विश्वास ही हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी है. इसे कभी टूटने नहीं दूंगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, उपाध्यक्ष रामनारायण कुशवाहा, दशरथ राम कुशवाहा, तुलसीदास, बालदेव बाबू, अर्जुन प्रसाद, ओमप्रकाश, प्रमोद प्रसाद, माजिद अंसारी, त्रिभुवन, दशरथ प्रसाद, राजेश प्रसाद, प्रदीप कुमार, किशुन प्रसाद, शंकरचंद पाठक, चौधरी साहू, प्रकाश वर्मा, इरशाद अंसारी, महेंद्र प्रसाद, इंद्रदेव कुशवाहा, हरि प्रसाद, ललेंद्र प्रसाद, नरेश कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, मो मुजफ्फर, भोला प्रसाद, महेंद्र राम, राजेंद्र राम, शंभु प्रसाद, नागेश्वर कुशवाहा, धनपत कुशवाहा, मोहन कुशवाहा सहित काफी संख्या में भाजपा के समर्थक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version