5.26 लाख में हुई सूर्यकुंड मेले की डाक
26बीकेटी1 में- सूर्यकुंड मेले की डाक संपन्न कराते अधिकारी. बरकट्ठा. अंचल कार्यालय बरकट्ठा में सूर्यकुंड मेला डाक की बोली संपन्न हुई. सीओ मनोज तिवारी, बीडीओ जयप्रकाश नारायण, प्रमुख प्रीति गुप्ता एवं उपप्रमुख अर्जुन प्रसाद की मौजूदगी में डाक खोली गयी. सूर्यकुंड मेले की डाक पांच पांडव समिति के श्याम पांडेय ने सर्वाधिक पांच लाख 26 […]
26बीकेटी1 में- सूर्यकुंड मेले की डाक संपन्न कराते अधिकारी. बरकट्ठा. अंचल कार्यालय बरकट्ठा में सूर्यकुंड मेला डाक की बोली संपन्न हुई. सीओ मनोज तिवारी, बीडीओ जयप्रकाश नारायण, प्रमुख प्रीति गुप्ता एवं उपप्रमुख अर्जुन प्रसाद की मौजूदगी में डाक खोली गयी. सूर्यकुंड मेले की डाक पांच पांडव समिति के श्याम पांडेय ने सर्वाधिक पांच लाख 26 हजार रुपये की बोली लगा कर अपने नाम कर लिया. डाक में राजेंद्र कुमार, विकास पांडेय तथा अशोक कुमार यादव शामिल हुए. पिछले वर्ष मेले की डाक चार लाख 57 हजार रुपये में ली गयी थी. मौके पर मुकेश कुमार, रवि कुमार, पांच पांडव कमेटी के विजय नायक, संजय पांडेय, विकास पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, अमित पांडेय, उपमुखिया जागेश्वर नायक, ईश्वर नायक, संजय साव, राजकुमार यादव, सुरेंद्र नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. जानकारी हो कि मकर संक्रांति के मौके पर 14 से 31 जनवरी तक सूर्यकुंड मेला का आयोजन किया जाता है. इसमें झारखंड के अलावा दूसरे प्रदेशों से लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं.