पदमा ने जीत की दहलीज पर पहुंचाया : मनोज यादव

26पदमा1 में- विजय जुलूस में शामिल मनोज यादव.पदमा. पदमा प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. बरही विधानसभा से जीते कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव खुले जीप से विजय जुलूस में शामिल हुए. प्रखंड की जनता का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया. मनोज यादव का जुलूस दाउजीनगर से नावाडीह, कुटीपीसी, दोनयकला, गरवा, पदमा, रोमी, चंपाडीह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

26पदमा1 में- विजय जुलूस में शामिल मनोज यादव.पदमा. पदमा प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. बरही विधानसभा से जीते कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव खुले जीप से विजय जुलूस में शामिल हुए. प्रखंड की जनता का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया. मनोज यादव का जुलूस दाउजीनगर से नावाडीह, कुटीपीसी, दोनयकला, गरवा, पदमा, रोमी, चंपाडीह, बिहारी, महकोल, तिलिर करमा होते हुए सूर्यपुरा तक निकला. कार्यकर्ताओं ने मनोज यादव को फूल माला से लाद दिया. अबीर- गुलाल और पटाखों से माहौल रंगीन बना दिया. मनोज यादव ने पदमा प्रखंड की जनता को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि मुझे हमेशा पदमा प्रखंड की जनता ने जीत की दहलीज पर पहुंचाने का काम किया है. पदमा में विकास की बड़ी-बड़ी योजना धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा. जुलूस में बाबूलाल मेहता, रामानंद गिरि, अभिजीत मेहता, कालीचरण मेहता, अरविंद शर्मा, अशोक मेहता, विजय मेहता, प्रबील मेहता, बद्री मेहता, अवध यादव, ललन सिंह, नरेश सिंह, गोपाल सिंह, कमांडो मेहता, अक्षयवट मेहता, द्वारिका पांडेय, दिलीप मेहता, राजू राणा, नितेश मेहता, पवन साव, विनोद साव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version