आगलगी में 1.40 लाख का नुकसान

केरेडारी. थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी (हेवई) के छह लोगों सहदेव महतो, नांदो महतो, पारी महतो, दिगेश्वर महतो, देवकी महतो व नवल महतो के घर में आग लग गयी. इससे घर में रखे चावल, दाल, धान, आलू समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. इससे 1.40 लाख के नुकसान का अनुमान है. पीडि़त परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:03 PM

केरेडारी. थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी (हेवई) के छह लोगों सहदेव महतो, नांदो महतो, पारी महतो, दिगेश्वर महतो, देवकी महतो व नवल महतो के घर में आग लग गयी. इससे घर में रखे चावल, दाल, धान, आलू समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. इससे 1.40 लाख के नुकसान का अनुमान है. पीडि़त परिजनों ने मुआवजे की मांग अंचलाधिकारी से की है. आगजनी की खबर सुन कर विधायक निर्मला देवी, प्रमुख संजू देवी, भाजपा नेता बालेश्वर कुमार, मुखिया अनार देवी ने पीडि़त परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया. इंदिरा आवास व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिये. फिलहाल प्रमुख ने पीडि़तों को 20-20 किलो अनाज दिलाया.

Next Article

Exit mobile version