परमेश्वर ने संसार को अपना एकलौता पुत्र दिया : पास्टर किशोर दास
27 हैज1 में बच्चों को गिफ्ट देते पास्टर किशोर दास.हजारीबाग. चर्च ऑफ लिविंग गॉड इन इंडिया हुरहुरू पतरातू में प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस मनाया गया. पास्टर किशोर दास ने अपने संदेश में कहा कि परमेश्वर ने सारे संसार से ऐसा प्रेम रखा कि उन्होंने अपना एकलौता पुत्र प्रभु यीशु मसीह को दे दिया. […]
27 हैज1 में बच्चों को गिफ्ट देते पास्टर किशोर दास.हजारीबाग. चर्च ऑफ लिविंग गॉड इन इंडिया हुरहुरू पतरातू में प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस मनाया गया. पास्टर किशोर दास ने अपने संदेश में कहा कि परमेश्वर ने सारे संसार से ऐसा प्रेम रखा कि उन्होंने अपना एकलौता पुत्र प्रभु यीशु मसीह को दे दिया. ताकि जो कोई यीशु मसीह पर विश्वास करे वह नाश न हो बल्कि अनंत जीवन पाये. सांता क्लाउज कार्यक्रम के बीच में गिफ्ट लेकर आये और बच्चों के बीच स्कूली बैग बांटे. इस अवसर पर ग्लोरिया टोप्पो, मुंशी प्रजापति, बलराम यादव, सीताराम, लालू टोप्पो, ज्योति टोप्पो, मोदी बेक,राहुल,रोहित जोसेफ,संध्या रानी,निर्मला मिंज,दीपिका के अलावे काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे.