मारपीट में घायल व्यक्ति की हालत गंभीर
हजारीबाग. मारपीट में घायल हुए इचाक चंपा नगर नावाडीह निवासी इसर गोप जीवन और मौत से रिम्स में जूझ रहे हंै. इसी घटना में घायल प्रदीप गोप को सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया. यह जानकारी अवधेश गोप और शिवशंकर गोप ने दी है. मारपीट के संबंध में प्रदीप गोप ने सदर थाना […]
हजारीबाग. मारपीट में घायल हुए इचाक चंपा नगर नावाडीह निवासी इसर गोप जीवन और मौत से रिम्स में जूझ रहे हंै. इसी घटना में घायल प्रदीप गोप को सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया.
यह जानकारी अवधेश गोप और शिवशंकर गोप ने दी है. मारपीट के संबंध में प्रदीप गोप ने सदर थाना पुलिस के समक्ष बयान दिया. इसके अनुसार सोहर गोप, रोहित गोप, विशेश्वर गोप तथा मथुरा गोप को मारपीट का आरोपी बनाया गया है. बता दें कि 25 दिसंबर को चंपानगर नावाडीह खुटरा चौक पर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे.