भाकपा माओवादी के बंद का मिलाजुला असर
हजारीबाग. भाकपा माओवादी के आहूत बंदी का मिलाजुला असर रहा. एनएच 33, जीटी रोड पर यात्री वाहन व मालवाहक वाहनों का परिचालन हुआ. शनिवार की सुबह से 12 बजे दिन तक हजारीबाग-चतरा मार्ग पर यात्री वाहनों का परिचालन कम हुआ. दोपहर के बाद इस मार्ग पर यात्री वाहन का परिचालन सामान्य रहा है. हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग […]
हजारीबाग. भाकपा माओवादी के आहूत बंदी का मिलाजुला असर रहा. एनएच 33, जीटी रोड पर यात्री वाहन व मालवाहक वाहनों का परिचालन हुआ. शनिवार की सुबह से 12 बजे दिन तक हजारीबाग-चतरा मार्ग पर यात्री वाहनों का परिचालन कम हुआ. दोपहर के बाद इस मार्ग पर यात्री वाहन का परिचालन सामान्य रहा है.
हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर यात्री वाहनों का परिचालन हुआ. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की गश्ती जारी रही. चुरचू थाना पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने रातभर नक्सल विरोधी अभियान चलाया. बिहार से सटे बोर्डर एरिया चौपारण जीटी रोड पर काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात थे. बंदी का असर नहीं : एसपी अखिलेश झा ने बताया कि भाकपा माओवादी बंदी का असर हजारीबाग में नहीं रहा. इस बंदी में कहीं अप्रिय घटना नहीं घटी है.
एसपी ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में स्थित थाना के थानेदारों को पूर्व में ही अलर्ट कर दिया गया था. गश्ती टीम रातभर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में रही. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भाकपा माओवादी के बंदी के मद्देनजर नक्सल विरोधी अभियान जारी रहा.