बरही विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ रहूंगी : साबी देवी

बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी को 39199 मत मिले. शनिवार को साबी देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर सहयोग मिला. बरही विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा रहेंगे. कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की समस्याओं के साथ जुड़ कर काम करंे. त्रिकोणीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:03 PM

बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी साबी देवी को 39199 मत मिले. शनिवार को साबी देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर सहयोग मिला.

बरही विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा रहेंगे. कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की समस्याओं के साथ जुड़ कर काम करंे. त्रिकोणीय मुकाबले में झामुमो की दमदार उपस्थिति रही : बरही विस क्षेत्र में साबी देवी का राजनीतिक कार्यकाल आठ-नौ माह से अधिक नहीं है. इसके बावजूद उन्होंने दो पुराने राजनीतिक दिग्गज, भाजपा के उमाशंकर अकेला यादव व कांग्रेस के मनोज कुमार यादव को कड़ा टक्कर दिया. त्रिकोणीय चुनावी संघर्ष में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी. पति तिलेश्वर साहू की हत्या से उपजी सहानुभूति, विरोधी अंडर करंट व तेली समाज के वोट बैंक ने अहम भूमिका अदा की. अकेला यादव-मनोज यादव की तुलना में साबी देवी को राजनीति में अनाड़ी समझा जा रहा था, मगर अपना चुनाव प्रबंधन चुस्त-दुरुस्त करके साबी देवी ने खुद को साबित कर दिया.

यादव छोड़ कर साबी देवी ने सभी समाज के वोट को गोलबंद करने में सफल रही. विशेष कर महिला मतदाताओं ने साबी को जम कर वोट किया. तेली समाज भाजपा से छिटक कर साबी देवी की तरफ आ गये. इससे साबी को मजबूती मिली. .

Next Article

Exit mobile version