कटकमसांडी : हजारीबाग नरसिंह स्थान में शादी कराने आये दो पक्ष आपस में भिड़ गये. मारपीट में दूल्हा सहित उसके चार परिजन घायल हो गये. दूल्हा के घायल होने की वजह से शादी की रस्म पूरी नहीं हो पायी. दुल्हन सहित सभी बाराती व सराती बिना शादी का रस्म पूरा किये वापस लौट आये.
घायल दूल्हा सुरेंद्र राणा पिता स्व लोकनाथ राणा बलरगड्डा कटकमसांडी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अन्य घायल मिथलेश राणा मामा, शांति मसोमात मां, मौसा परमेश्वर राणा सुलमी, बहन गुड़िया का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. मारपीट के बाद घायल लोगों ने पेलावल ओपी में मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें भीखू कुमार यादव (पिता मोहन गोप कुंडीलबागी), पप्पू कुमार यादव (पिता स्व कैलाश यादव ढेंगुरा), विनोद साव पिता बिरजू साव खपरियावां का नाम शामिल है.
गाड़ी व बाजा की वजह से हुई मारपीट : 14 जुलाई की रात बलरगड्डा के सुरेंद्र राणा का विवाह विष्णुगढ़ की नीलू कुमारी पिता दशरथ राणा से होना था. बाराती व सराती दोनों पार्टी मंदिर पहुंचे थे. नरसिंह मंदिर परिसर में चार अन्य जोड़ों का विवाह हो रहा था. सुरेंद्र राणा का बाजा गाड़ी दूसरे बाराती की गाड़ी के साइड शीशा से टकरा गयी. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया.
विरोधी पक्ष कुंडील बागी से कुछ युवकों को बुला लिया. रात में करीब तीन बजे दूल्हा सुरेंद्र राणा व उसके परिजनों को पकड़ कर लाठी–डंडे से पिटाई करने लगे. इस घटना में दूल्हा सहित उसके परिजनों को गंभीर चोटे आयी. इस दौरान दूल्हा पक्ष के लोगों ने पेलावल थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.