संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज क ा सत्संग

28हैज3में- सत्संग में उपस्थित कार्यकर्ता व अनुयायी.हजारीबाग. संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के शाकाहार प्रचार तथा गो रक्षा अभियान को लेकर मटवारी गांधी मैदान हजारीबाग में सत्संग हुआ. इसमें प्रवक्ता जनार्दन बेदिया (गोला आश्रम) ने बाबा जयगुरुदेव के संदेशों को सत्संग में बताया. इसमें अंडा, मांस, मछली, शराब एवं सभी तरह के नशों को छोड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 5:02 PM

28हैज3में- सत्संग में उपस्थित कार्यकर्ता व अनुयायी.हजारीबाग. संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के शाकाहार प्रचार तथा गो रक्षा अभियान को लेकर मटवारी गांधी मैदान हजारीबाग में सत्संग हुआ. इसमें प्रवक्ता जनार्दन बेदिया (गोला आश्रम) ने बाबा जयगुरुदेव के संदेशों को सत्संग में बताया. इसमें अंडा, मांस, मछली, शराब एवं सभी तरह के नशों को छोड़ने की सलाह दी. शाकाहारी रह कर सुबह-शाम बाबा जयगुरुदेव का नाम लें. 11 दिनों तक विभिन्न जिला में शाकाहारी एवं गो रक्षा को लेकर बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों ने प्रचार किया. कई स्थानों पर दीवार लेखन एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें गिरिडीह, देवघर, जमुई, कोडरमा, चतरा एवं हजारीबाग में प्रचार-प्रसार किया गया. रविवार को मटवारी स्थित गांधी मैदान में सत्संग का आयोजन हुआ. इस मौके पर जिलाध्यक्ष धु्रव नारायण सिंह, प्रदेश महामंत्री सह जिला सचिव मनीष कुमार, शंभु यादव, बासुदेव कुशवाहा, विजय कुजूर, फागु, लट्टु, दशरथ गिरी, उमाशंकर, राहुल, धनराज, अमन, बीरबल, महेंद्र सोनी, राजेश सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व अनुयायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version