बीसी गारमेंट्स में रिबॉक व एडीडास का उदघाटन

28हैज1में- उदघाटन करते टीपी सिंह.हजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित बीसी गारमेंट्स में भारत में विश्वसनीय एवं विशिष्ट पहचान स्थापित करनेवाली कंपनी रिबॉक तथा एडीडास के शोरूम का उदघाटन टीपी सिंह ने किया. टीपी सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने से अब ब्रांडेड कंपनियों के जूते लेने के लिए लोगों को बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 5:02 PM

28हैज1में- उदघाटन करते टीपी सिंह.हजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित बीसी गारमेंट्स में भारत में विश्वसनीय एवं विशिष्ट पहचान स्थापित करनेवाली कंपनी रिबॉक तथा एडीडास के शोरूम का उदघाटन टीपी सिंह ने किया. टीपी सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने से अब ब्रांडेड कंपनियों के जूते लेने के लिए लोगों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा. संचालक चंदन सिंह ने बताया कि हजारीबाग में ब्रांडेड जूते पहनने का शौक रखनेवाले लोगों के लिए यह अपने तरह का पहला शोरूम स्थापित किया गया है. क्वालिटी, डिजाइन विभिन्न रंगों में उपलब्ध है. श्री सिंह ने कहा कि ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान करना ही प्रतिष्ठान का मुख्य उद्देश्य है. जूते के अलावा ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े महिलाओं, बच्चों, पुरुषों के लिए उपलब्ध है. इस मौके पर प्रमोद जैन, मयूर जैन, बंधन सिंह, आदित्य सर्राफ, बबन सिंह के अलावा काफी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version