डुमर में ठंड से एक की मौत
हजारीबाग. सदर प्रखंड के ग्राम डुमर में सुफल राम 60 वर्ष (पिता स्व खेदन राम) की मौत शनिवार देर रात ठंड से हो गयी. परिजनों ने बताया कि सुबह जब उन्हें उठाने गये तो उनका बदन अकड़ा हुआ था. उन्हें पांच पुत्र और तीन पुत्री है. परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग प्रशासन से की […]
हजारीबाग. सदर प्रखंड के ग्राम डुमर में सुफल राम 60 वर्ष (पिता स्व खेदन राम) की मौत शनिवार देर रात ठंड से हो गयी. परिजनों ने बताया कि सुबह जब उन्हें उठाने गये तो उनका बदन अकड़ा हुआ था. उन्हें पांच पुत्र और तीन पुत्री है. परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग प्रशासन से की है.