चार दिन से छात्र लापता
28हैज10में- विशाल कुमारहजारीबाग. मेरू कैंप के संतोष कुमार का पुत्र विशाल कुमार 25 दिसंबर से लापता है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में लापता विशाल के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार 25 दिसंबर को मेरू कैंप से तीन बजे क्रिसमस उत्सव देखने के लिए निकला था. जो अब तक घर वापस नहीं […]
28हैज10में- विशाल कुमारहजारीबाग. मेरू कैंप के संतोष कुमार का पुत्र विशाल कुमार 25 दिसंबर से लापता है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में लापता विशाल के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार 25 दिसंबर को मेरू कैंप से तीन बजे क्रिसमस उत्सव देखने के लिए निकला था. जो अब तक घर वापस नहीं आया है. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर वह नहीं मिला. लापता विशाल झरपो गांव का रहनेवाला है. वह डीएवी स्कूल का विद्यार्थी है.