चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवक पकड़ाया
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मुरगांवों गांव के ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोप लगाते हुए नेरकी से दो युवकों को पकड़ कर विष्णुगढ़ पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये युवकों में अर्जुन पांसी (पिता चुनचुनिया पांसी) ग्राम थाना कोटशिला पुरलिया तथा बबलू पांसी (पिता पिंटू पांसी) ग्राम माख मड़गो थाना कोटशिला पुरलिया का […]
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मुरगांवों गांव के ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोप लगाते हुए नेरकी से दो युवकों को पकड़ कर विष्णुगढ़ पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये युवकों में अर्जुन पांसी (पिता चुनचुनिया पांसी) ग्राम थाना कोटशिला पुरलिया तथा बबलू पांसी (पिता पिंटू पांसी) ग्राम माख मड़गो थाना कोटशिला पुरलिया का नाम शामिल है. मुरगांवों गांव के अयोध्या प्रसाद नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल घर से चोरी हुई थी. मोटरसाइकिल नंबर (यूपी6439) को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.