लीड… तुइयो में ठंड लगने से तीन की मौत
बरकट्ठा. प्रखंड के ग्राम तुइयो में कड़ाके की ठंड से तीन लोगों की मौत हो गयी. तीन दिनों के अंदर तीन लोगों की हुई मौत से तुइयो गांव के लोग सदमे में हैं. तुइयो निवासी मनोज मंडल के पुत्र रामलखन प्रसाद तीन वर्ष की मौत शुक्रवार को हुई. जबकि धनिया देवी 50 वर्ष (पति प्रयाग […]
बरकट्ठा. प्रखंड के ग्राम तुइयो में कड़ाके की ठंड से तीन लोगों की मौत हो गयी. तीन दिनों के अंदर तीन लोगों की हुई मौत से तुइयो गांव के लोग सदमे में हैं. तुइयो निवासी मनोज मंडल के पुत्र रामलखन प्रसाद तीन वर्ष की मौत शुक्रवार को हुई. जबकि धनिया देवी 50 वर्ष (पति प्रयाग महतो) की मौत शनिवार तथा त्रिलोकी ठाकुर 30 वर्ष (पिता बद्री ठाकुर) की मौत रविवार को ठंड लगने से हो गयी. इसकी जानकारी उप मुखिया उत्तिम महतो ने बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी तथा बीडीओ जयप्रकाश नारायण को दूरभाष पर दी. उत्तिम महतो ने बताया कि पहले से बीमार चल रही धनिया देवी की मौत ठंड लगने से हुई. गरीबी के कारण गरम कपड़े नहीं रहने से दो लोगों की मौत ठंड से होना बताया. इस बाबत सीओ मनोज तिवारी ने पूछे जाने पर बताया कि मामले की जानकारी उप मुखिया उत्तिम महतो से मिली है. कर्मचारी कामेश्वर रविदास को गांव जाकर मामले की जांच करने को कहा गया है. सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को सहयोग देने का निर्देश सीओ ने दिया है. उत्तिम महतो ने अधिकारियों से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
