हजारीबाग : एक शादीशुदा युवक ने एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया. इस बाबत युवती के पिता ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसके अनुसार इचाक थाना क्षेत्र के कुरहा गांव के अजीत कुमार दास (पिता बुधन राम) पर युवती को भगाने का आरोप लगा है. युवती को भगाने में मदद के आरोप में युवक के पिता बुधन राम,मां माला देवी और भाई श्रीकांत को भी आरोपी बनाया गया है.