कुत्ता खा गया नवजात का आधा शव
हजारीबाग. नवाबगंज रोड के रामायण कॉम्प्लेक्स के पीछे नवजात शिशु का विकृत शव मिला है. शव का मुंह कपड़े से ढंका है. इसके आधे शरीर को कुत्ता खा गया है. शव मिलने की जानकारी कॉम्प्लेक्स के दवा दुकानदारों ने दी. दुकानदारों ने बताया कि यहां आसपास में चार नर्सिंग होम है. नवजात बच्चे को इस […]
हजारीबाग. नवाबगंज रोड के रामायण कॉम्प्लेक्स के पीछे नवजात शिशु का विकृत शव मिला है. शव का मुंह कपड़े से ढंका है. इसके आधे शरीर को कुत्ता खा गया है. शव मिलने की जानकारी कॉम्प्लेक्स के दवा दुकानदारों ने दी. दुकानदारों ने बताया कि यहां आसपास में चार नर्सिंग होम है. नवजात बच्चे को इस तरह फेंकने का काम नर्सिंग होम के लोगों ने ही किया है. जो मानवता को क लंकित करनेवाली बात है. प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि भ्रूण हत्या बंद हो.