सूचना अधिकार से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग

29 हैज 13 में सूचरा अधिकार रक्षामंच का धरनाहजारीबाग. सूचना अधिकार रक्षामंच ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर अपने मुंह पर पट्टी बांध कर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता फूल कुमारी मिश्रा ने की. मंच ने धरना के माध्यम से राष्ट्रपति तथा मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से सूचना अधिकार से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:03 PM

29 हैज 13 में सूचरा अधिकार रक्षामंच का धरनाहजारीबाग. सूचना अधिकार रक्षामंच ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर अपने मुंह पर पट्टी बांध कर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता फूल कुमारी मिश्रा ने की. मंच ने धरना के माध्यम से राष्ट्रपति तथा मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से सूचना अधिकार से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की मांग की. इसमें डीवीसी और राज्य सरकार की लड़ाई में झारखंड की आम जनता को परेशान करना तत्काल बंद किया जाये. केंद्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली में मुख्य सूचना आयुक्त का पद, झारखंड सूचना आयोग रांची में खाली पांच सूचना आयुक्तों का पद जल्द भरने, झारखंड राज्य सूचना आयोग अन्य राज्यों की तरह ऑनलाइन करने, सूचना अधिकार अधिनियम-05 की धारा-7 (1),20 (1) एवं 21 (3) का सख्ती से पालन की गारंटी झारखंड में देने, झारखंड में प्रथम अपीलीय की सुनवाई विधिवत अनिवार्य करने, झारखंड में सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं के दमन पर तत्काल रोक लगाते हुए दमनकारी अधिकारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने, उत्तराखंड की तरह झारखंड में भी प्लस टू से सूचना अधिकार अधिनियम -05 की पढ़ाई आरंभ करने तथा डीजल के मूल्य में काफी कमी आने के बाद भी यात्री भाड़ा जस के तस रहने पर इसे जल्द कम करने की मांग आदि शामिल हैं. धरना में सचिव गणेश कुमार सीटू, राजेश मिश्रा, मथुरा प्रसाद, चित्तरंजन प्रसाद गुप्ता, तनवीरूल होदा, विपिन कुमार सिन्हा, डॉ आनंद कुमार, विजय राणा, उपेंद्र सिंह,अनिल कु मार मिश्रा, डा सुरेंद्र कुमार,अशरफ अली, मनोहर राणा, प्रयाग राणा,लक्ष्मण निषाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.