सरकार किसानों से धान की खरीद करे

29इचाक 1 में बीडीओ के प्रतिनिधि मांग पत्र सौंपते झामुमो नेता दिगंबर कुमार व अन्य.इचाक . झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता दिगंबर कुमार मेहता ने किसानों से धान खरीदने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने धान का न्यूनतम मूल्य 13620 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. लेकिन अभी तक धान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:03 PM

29इचाक 1 में बीडीओ के प्रतिनिधि मांग पत्र सौंपते झामुमो नेता दिगंबर कुमार व अन्य.इचाक . झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता दिगंबर कुमार मेहता ने किसानों से धान खरीदने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने धान का न्यूनतम मूल्य 13620 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. लेकिन अभी तक धान की खरीदारी का अधिकार पैक्सों को नहीं दिया है. इस वर्ष धान की पैदावार राज्य में अच्छी हुई है. किसानों से बिचौलिये 1100-1150 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीद रहे हैं. इस संबंध में झामुमो नेताओं ने बीडीओ प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा. सरकार से किसानों से धान खरीदने की मांग की है. कहा है कि बिहार सरकार की तर्ज पर प्रति क्विंटल 1360 रुपये के अलावा 300 रुपये बोनस भी किसानों को दिया जाये. यदि सरकार किसानों से धान नहीं खरीदती है तो बाध्य होकर झामुमो एनएच-33 पथ को जाम करेगी. ज्ञापन सौंपनेवालों में मनोहर राम, मुखिया अशोक यादव समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version