बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश का बीमा कर्मचारियों ने विरोध किया

29 हैज 18 में एलआइसी जोनल कार्यालय में प्रदर्शन करते बीमा कर्मचारी संघ के लोग.हजारीबाग. बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश के विरोध में बीमा कर्मचारी संघ ने एलआइसी मंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के महासचिव महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रख कर बीमा अध्यादेश पारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:03 PM

29 हैज 18 में एलआइसी जोनल कार्यालय में प्रदर्शन करते बीमा कर्मचारी संघ के लोग.हजारीबाग. बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश के विरोध में बीमा कर्मचारी संघ ने एलआइसी मंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. संघ के महासचिव महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रख कर बीमा अध्यादेश पारित किया है. यह जन आकांक्षाओं एवं लोकहित का विरोधी है. विकास अधिकारी अमरकांत सिंह ने कहा कि यह विधेयक सीधे तौर पर सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कं पनी एलआइसी को बरबाद करने की साजिश है. यदि यह विधेयक कानून बन जाता है तो हमारा संगठन अखिल भारतीय स्तर पर इसके विरोध में हड़ताल पर जायेगा. संगठन उस समय तक इस विधेयक का विरोध करता रहेगा जब तक इसे वापस नहीं ले लिया जाता. शेष वक्ताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निर्णय का विरोध करते हुए इसे जन विरोधी बताया. बीमा कर्मचारियों ने इस अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांग की. विरोध प्रदर्शन में सुमित सिन्हा,जगदीप, नील मिंज,पूनम कुजूर, मदन पाठक, निरंजन यादव, संजय ठाकुर, छोटन मोची,बबन कुमार, रामविलास गोप,दुलाल सरकार, दीपक सिन्हा, ज्ञानु कुमार,रोशन कुमार,राजेश,संध्या तिर्की,पारस कुमार समेत काफी संख्या में बीमा कर्मचारी संघ के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version