साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले शिबा प्रसाद दास
29बरही2में- साइकिल यात्री को सम्मानित करते अंचलाधिकारी.बरही. उड़ीसा निवासी शिबा प्रसाद दास सातवीं बार साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं. उन्होंने अपनी साइकिल यात्रा 15 अगस्त 2014 को अपने गृह शहर बेहरामपुर ओडि़सा से शुरू की. कई राज्यों का भ्रमण करते 29 दिसंबर को बरही पहुंचे. बरही अंचलाधिकारी ने उन्हें बरही में रिसीव किया. […]
29बरही2में- साइकिल यात्री को सम्मानित करते अंचलाधिकारी.बरही. उड़ीसा निवासी शिबा प्रसाद दास सातवीं बार साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं. उन्होंने अपनी साइकिल यात्रा 15 अगस्त 2014 को अपने गृह शहर बेहरामपुर ओडि़सा से शुरू की. कई राज्यों का भ्रमण करते 29 दिसंबर को बरही पहुंचे. बरही अंचलाधिकारी ने उन्हें बरही में रिसीव किया. साथ ही शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. कुछ आर्थिक सहयोग देकर विदा किया. मौके पर प्रमोद विश्वकर्मा, कृष्णा प्रजापति, आनंद प्रधान, रितेश, अनुज, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल जलील, मुखिया मनोज दास आदि मौजूद थे.