कांग्रेस नेता का पुत्र लापता

29बरही3में- दीपक कुमार यादव.बरही. कांग्रेस नेता मणिलाल यादव ग्राम कोल्हुआ कला का पुत्र दीपक कुमार यादव 13 वर्ष गत 19 दिसंबर से लापता है. परिजनों ने बहुत खोजबीन की पर उसका पता नहीं चल पा रहा है. दीपक तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में वर्ग सात का छात्र है. तिलैया डैम स्थित उसके पिता मणिलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:03 PM

29बरही3में- दीपक कुमार यादव.बरही. कांग्रेस नेता मणिलाल यादव ग्राम कोल्हुआ कला का पुत्र दीपक कुमार यादव 13 वर्ष गत 19 दिसंबर से लापता है. परिजनों ने बहुत खोजबीन की पर उसका पता नहीं चल पा रहा है. दीपक तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में वर्ग सात का छात्र है. तिलैया डैम स्थित उसके पिता मणिलाल ने बताया कि दीपक के सहपाठी व लॉज के छात्र भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं. दीपक के लापता होने से परिजन बहुत चिंतित व परेशान हैं. इस संबंध में थाना में सनहा दर्ज करा दिया गया है.