मुक्तिधाम में गरीबों के बीच कंबल वितरण
हजारीबाग. बाबा भूतनाथ मंडली न्यास ने सोमवार को मुक्तिधाम में गरीबों को भोजन कराया व उनके बीच कंबल वितरण किया. जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल व भूतनाथ मंडली के सदस्य वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर न्यास के नगर पार्षद उपाध्यक्ष आनंद देव, अध्यक्ष विजय वर्मा, सचिव दिनेश रंजन, भोला रजक, सुरेंद्र पहाड़ी, अनिल […]
हजारीबाग. बाबा भूतनाथ मंडली न्यास ने सोमवार को मुक्तिधाम में गरीबों को भोजन कराया व उनके बीच कंबल वितरण किया. जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल व भूतनाथ मंडली के सदस्य वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर न्यास के नगर पार्षद उपाध्यक्ष आनंद देव, अध्यक्ष विजय वर्मा, सचिव दिनेश रंजन, भोला रजक, सुरेंद्र पहाड़ी, अनिल गोप, मानवभौसिंका, बजरंगी गोप, छोटन राम, रमेश सिंह, अनिल प्रकाश, अमित मिश्रा, बिटू लाल,वार्ड पार्षद दीपरंजन, मनोज गुप्ता, साधक सुबोध भाई, कमल गोप, अमरदीप यादव, रामावतार भगत, प्रदीप मालाकार, लल्लू भगत उपस्थित थे.