डुमर में जुलूस-ए-मोहम्मदी चार को

हजारीबाग. जुलूस-ए-मोहम्मदी व जयारते मूवे मुबारक चार जनवरी को डुमर गांव में होगा. उक्त जानकारी मुस्लिमीन नौजवान कमेटी डुमर ने दी. कमेटी ने बताया कि रविवार को जयारते मूवे मुबारक नमाजे जोहर से ऐशा तक करायी जायेगी. ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी चार जनवरी को सुबह नौ बजे रजा मसजिद डुमर से शुरू होगा. पूरे गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:03 PM

हजारीबाग. जुलूस-ए-मोहम्मदी व जयारते मूवे मुबारक चार जनवरी को डुमर गांव में होगा. उक्त जानकारी मुस्लिमीन नौजवान कमेटी डुमर ने दी. कमेटी ने बताया कि रविवार को जयारते मूवे मुबारक नमाजे जोहर से ऐशा तक करायी जायेगी. ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी चार जनवरी को सुबह नौ बजे रजा मसजिद डुमर से शुरू होगा. पूरे गांव का भ्रमण कर मदरसा में सलातोसलाम के साथ समाप्त होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हफीज तैयब अली, मो सरफुद्दीन, मो शमीम, मो साहिर, मो साहिर, मो मोजीब, मो रसीद, ताजमुल अंसारी, मो इजहार, मो दाउद, मो जमाल हुसैन सहित कई लोग शामिल हैं.