टीपीसी संगठन ने तापीन नॉर्थ परियोजना कांटा में पोस्टर चिपकाया

चरही. थाना क्षेत्र के सीसीएल तापीन नॉर्थ परियोजना कांटा घर के दीवार पर टीपीसी संगठन ने पोस्टर चिपकाया. बताया जाता है कि टीपीसी के दर्जनों सदस्य तापीन नॉर्थ कांटा घर आ कर कांटा बाबू को धमकाया. लाल स्याही से लिखा पोस्टर चिपका कर निकल गये. पोस्टर में विस्थापित जनता को जमीन के बदले जमीन एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:03 PM

चरही. थाना क्षेत्र के सीसीएल तापीन नॉर्थ परियोजना कांटा घर के दीवार पर टीपीसी संगठन ने पोस्टर चिपकाया. बताया जाता है कि टीपीसी के दर्जनों सदस्य तापीन नॉर्थ कांटा घर आ कर कांटा बाबू को धमकाया. लाल स्याही से लिखा पोस्टर चिपका कर निकल गये. पोस्टर में विस्थापित जनता को जमीन के बदले जमीन एवं मुआवजा दे, लोकल सेल को बिचौलियागिरि से बचायंे. मजदूरों को उचित मुआवजा दिया जाये. विस्थापितों के लिए मकान, बेरोजगारों को रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा उपलब्ध कराया जाये सहित अन्य श्लोग्न लिखा हुआ है. चरही पुलिस को जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर जाकर पोस्टर को उखाड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version