कोयला लदा पिकअप वैन पकड़ाया

चरही. थाना क्षेत्र के एनएच-33 चरही बाजार के समीप चरही पुलिस ने पिकअप वैन (जेएच02एबी/4102) सहित 45 बोरा पोड़ा कोयला जब्त किया. पुलिस ने बरही निवासी कौशल साव, जीतेंद्र कुमार, चकला साव, संदीप साव सहित गाड़ी मालिक पर मामला दर्ज कर तीन को जेल भेज दिया. वहीं संदीप साव भागने में सफल रहा. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:03 PM

चरही. थाना क्षेत्र के एनएच-33 चरही बाजार के समीप चरही पुलिस ने पिकअप वैन (जेएच02एबी/4102) सहित 45 बोरा पोड़ा कोयला जब्त किया. पुलिस ने बरही निवासी कौशल साव, जीतेंद्र कुमार, चकला साव, संदीप साव सहित गाड़ी मालिक पर मामला दर्ज कर तीन को जेल भेज दिया. वहीं संदीप साव भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि उक्त गाड़ी मांडू क्षेत्र से पोड़ा कोयला लाद कर हजारीबाग जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version