5.41 लाख की लूट
बरकट्ठ/चलकुशा : झारखंड ग्रामीण बैंक अलगडीहा शाखा में दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार की नोक पर पांच लाख 41 हजार 220 रुपये लूट कर फरार हो गये. हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के अलगडीहा गांव स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में मंगलवार की सुबह 11.30 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधी दो मोटरसाइकिल […]
बरकट्ठ/चलकुशा : झारखंड ग्रामीण बैंक अलगडीहा शाखा में दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार की नोक पर पांच लाख 41 हजार 220 रुपये लूट कर फरार हो गये.
हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के अलगडीहा गांव स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में मंगलवार की सुबह 11.30 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक पहुंचे. हथियार से लैस पांच अपराधी में दो बैंक के द्वार पर खड़े थे.
जबकि तीन अपराधी बैंक में प्रवेश कर ग्राहक और कैशियर प्रहलाद कुमार को कब्जे में ले लिया. घटना के वक्त शाखा प्रबंधक प्रदीप यादव ऋण वसूली के लिए क्षेत्र में निकले थे.
बैंक में कैशियर प्रहलाद कुमार, दैनिक कर्मी दिलीप राम एवं कुछ ग्राहक ही मौजूद थे. अपराधियों ने कैशियर की कनपट्टी पर हथियार रख कर कैश काउंटर में रखे दो लाख 41 हजार 220 रुपये तथा कैश लॉकर में रखे तीन लाख रुपये नकदी समेत ग्राहक राजेश यादव के हाथ से दो हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों की उम्र 25-30 वर्ष के बीच थी. लूट की घटना को अंजाम देकर सभी बड़ानो जंगल की ओर भाग निकले. बैंक में सुरक्षा कर्मी नहीं रहने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहता है.
बैंक की सुरक्षा मात्र एक चौकीदार के भरोसे रहती है. मंगलवार को घटना के वक्त चौकीदार बैंक नहीं पहुंचा था. मामले की सूचना मिलते ही बरही डीएसपी अविनाश कुमार,पुलिस निरीक्षक मनीष लाल, थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, दिनेश सिंह एवं राजकिंकर सिंह पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे. डीएसपी ने बैंक कर्मियों से मामले की जानकारी लेते हुए जांच-पड़ताल की.
मामले में पुलिस ने परसाबाद गांव से शक के आधार पर दो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. बाद में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक धीरेंद्र कुमार सिंह एवं राजेंद्र प्रसाद अलगडीहा गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.