करियातपुर में खुला प्ले स्कूल
इचाक. एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल करियातपुर इचाक के प्रांगण में किड्स किंगडम प्ले स्कूल खुला. इसका उदघाटन दिव्य सेवा भारती के सचिव डॉ गोपाल प्रसाद ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि स्कूल में 2.5 वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों का नामांकन किया जायेगा. प्ले, नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी की पढ़ाई होगी. मौके […]
इचाक. एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल करियातपुर इचाक के प्रांगण में किड्स किंगडम प्ले स्कूल खुला. इसका उदघाटन दिव्य सेवा भारती के सचिव डॉ गोपाल प्रसाद ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि स्कूल में 2.5 वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों का नामांकन किया जायेगा. प्ले, नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी की पढ़ाई होगी. मौके पर प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि बच्चों को बेहतर पढ़ाई व तैयारी करायी जायेगी. मौके पर जेपी मेहता, रेणु देवी, राखी देवी, किशोरी प्रजापति, पार्वती देवी, रीना देवी, तब्बसुम, किशोर कुमार, रंजू कुमारी आदि उपस्थित थे.