सड़क दुर्घटना में दो की मौत
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना में बुधवार को दो अलग अलग सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया. चौकीदार खेमलाल के बयान पर टाटा-709 बालू गाड़ी (जेएच02एडी/8969) के चालक को आरोपी बनाया गया. दुर्घटना में इटखोरी चतरा के चक्रवार गांव के शिवकुमार यादव कटकमसांडी घाटी में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उनका इलाज रिम्स में […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना में बुधवार को दो अलग अलग सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया. चौकीदार खेमलाल के बयान पर टाटा-709 बालू गाड़ी (जेएच02एडी/8969) के चालक को आरोपी बनाया गया. दुर्घटना में इटखोरी चतरा के चक्रवार गांव के शिवकुमार यादव कटकमसांडी घाटी में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. दूसरा मामला बारीकोला गांव के लखन उरांव सड़क दुर्घटना की है. जिसमें (जेएच-12ए /4742) के चालक प्रकाश सिंह बाझा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना कटकमसांडी के चंदवा टोंगरी के पास मंगलवार की देर रात घटी थी. जिसमें आराभुसाय भांग गांव के आनंद टोपो क ी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि अमित उरांव मंझली टांड के गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अमित का भी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी.