profilePicture

घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली

बरकट्ठा. चेचकप्पी लारहो गांव के एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. लारहो निवासी खागो साव (पिता सोहर साव) के खपरैल मकान में मंगलवार की रात आग लग गयी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

बरकट्ठा. चेचकप्पी लारहो गांव के एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. लारहो निवासी खागो साव (पिता सोहर साव) के खपरैल मकान में मंगलवार की रात आग लग गयी.

आग लगने से चार कमरे व उसमें रखे अनाज, कपड़े व घरेलू सामग्री समेत लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गये. घटना के समय घर के लोग सोये हुए थे. खपरैल छत की जलने की आहट लगने पर घरवालों ने भाग कर अपनी जान बचायी.

रात में अंधेरा होने के कारण आग को बुझाया नहीं जा सका. घटना के बाद ठंड के कारण घरवालों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस बाबत घर मालिक ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा अंचलाधिकारी मनोज कुमार को देकर मुआवजा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version