जुलूस-ए-मोहम्मदी चार को

31 बीकेटी2 में- जामा मसजिद में बनाया गया पंडाल व सजावट.बरकट्ठा. बरकट्ठा में चार जनवरी को मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली जायेगी. यह जुलूस कोनहरा खुर्द स्थित मदरसा से शुरू होकर गांव का भ्रमण करते हुए बरकट्ठा पहुंचेगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लोगों ने अपने-अपने घरों में झंडे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

31 बीकेटी2 में- जामा मसजिद में बनाया गया पंडाल व सजावट.बरकट्ठा. बरकट्ठा में चार जनवरी को मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली जायेगी. यह जुलूस कोनहरा खुर्द स्थित मदरसा से शुरू होकर गांव का भ्रमण करते हुए बरकट्ठा पहुंचेगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लोगों ने अपने-अपने घरों में झंडे व फुलझडि़यां लगायी है. इसको लेकर बरकट्ठा जामा मसजिद को रंग-बिरंगी लाइट सगायी गयी है. मसजिद के मुख्य द्वार पर पंडाल का निर्माण किया गया है. इसे सफल बनाने में मो गफ्फार, सतार खान, जाहिद खान, मो यासीन खान, मो जसीम, हाजी असदुल्लाह, सन्नी खान, मो आबिद, राजा खान समेत अन्य लोग जुटे हैं.