प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

31हैज 20में- सम्मानित बच्चे.हजारीबाग. यूही ग्रुप ने बुधवार को विंटर कैंप का आयोजन किया. यह आयोजन पांच दिनों तक कंगारू किंग्डम प्ले स्कूल में किया गया. इसमें बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, आर्ट एंड क्रॉफ्ट व अन्य गतिविधियों में शामिल कर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में हितकर जैन को बेस्ट स्टूडेंट, वरदा जैन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

31हैज 20में- सम्मानित बच्चे.हजारीबाग. यूही ग्रुप ने बुधवार को विंटर कैंप का आयोजन किया. यह आयोजन पांच दिनों तक कंगारू किंग्डम प्ले स्कूल में किया गया. इसमें बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, आर्ट एंड क्रॉफ्ट व अन्य गतिविधियों में शामिल कर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में हितकर जैन को बेस्ट स्टूडेंट, वरदा जैन को बेस्ट चित्रांकन प्रतियोगिता की सुख, समीक्षा, प्रिशा, इशिका, भव्या, त्रुति, ओमिका, मानसी को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कैंप के आयोजक संकेत जैन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित जैन, आकांक्षा जैन, सोनल, कोमल, सोनम, शुभम, आदर्श, मेघा, पूनम सेठी, विनीता सेठी का विशेष योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version