पूर्व विधायक की पुण्यतिथि मनायी गयी

31 पदमा1 में कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथिपदमा/हजारीबाग. रोमी मैदान में पूर्व विधायक स्व रामेश्वर महथा की छठी पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि जिप सदस्य वसंत नारायण मेहता व विशिष्ट अतिथि मुखिया सहदेव प्रसाद मेहता समेत सैकड़ों लोगों ने तसवीर पर माल्यार्पण किया. स्व रामेश्वर महथा बरही से 1952, 1957 व 1972 में विधायक बनें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

31 पदमा1 में कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथिपदमा/हजारीबाग. रोमी मैदान में पूर्व विधायक स्व रामेश्वर महथा की छठी पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि जिप सदस्य वसंत नारायण मेहता व विशिष्ट अतिथि मुखिया सहदेव प्रसाद मेहता समेत सैकड़ों लोगों ने तसवीर पर माल्यार्पण किया. स्व रामेश्वर महथा बरही से 1952, 1957 व 1972 में विधायक बनें. 1962 में महराजा कामाख्या नारायण सिंह से हारे थे. कार्यक्रम का आयोजन मां विंध्यवासिनी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने किया था. संचालन रवींद्र मेहता ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपलाल मेहता, गिरधारी मेहता, रामानंद गिरि, नारायण यादव, चंद्रधारी मेहता, शशि मेहता, मनोज पांडेय, परमेश्वर पांडेय सहित कई लोगों ने सहयोग किया.इधर, हजारीबाग में मेहता (कुशवाहा) विकास मंच ने स्व रामेश्वर प्रसाद महथा की छठी पुण्यतिथि जुलू पार्क में मनायी. मौके पर वक्त ाओं ने कहा कि स्व महथा ने विधायक रहते हुए कृषि, सड़क निर्माण, पेयजल के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया. वह अपने कार्यों के कारण हमेशा आने वाले जन प्रतिनिधियों के लिये पे्ररणा बने रहेंगे. मौके पर डॉ सीपी दांगी, बटेश्वर प्रसाद मेहता, आरके मेहता, केके मेहता, अयोध्या प्रसाद मेहता, अशोक यादव, विनोद प्रसाद मेहता, दीपक प्रसाद मेहता, अर्जुन मेहता, प्रबील मेहता, चंद्रधारी मेहता, इंद्रदेव मेहता ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयनारायण मेहता, अजय कुमार मेहता, लखन प्रसाद मेहता, दामोदर प्रसाद मेहता, सरोज मेहता, नरेश मेहता, युगल किशोर, रामकृष्ण मेहता, डेगलाल मेहता, नागेश्वर प्रसाद मेहता सहित कई लोगों ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version