profilePicture

ताहिरे मिल्लत क्लब ने जीता खिताब

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए विधायक जयप्रकाश भाई पटेल31हैज50 में- खिलाडि़यों के साथ विधायक जयप्रकाश भाई पटेल.विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा मिसबाही क्लब द्वारा खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच बुधवार को ताहिरे मिल्लत क्लब नवादा व विकास क्लब डुमरडीहा के बीच खेला गया. जिसमें ताहिरे मिल्लत क्लब ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:04 PM

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए विधायक जयप्रकाश भाई पटेल31हैज50 में- खिलाडि़यों के साथ विधायक जयप्रकाश भाई पटेल.विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा मिसबाही क्लब द्वारा खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच बुधवार को ताहिरे मिल्लत क्लब नवादा व विकास क्लब डुमरडीहा के बीच खेला गया. जिसमें ताहिरे मिल्लत क्लब ने एक गोल से मैच जीत खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. जो खिलाड़ी खेलते हैं वही जीतते व हारते हैं. मौके पर दिलेर आजाद, जलील अंसारी, दस्तगीर, गुलाम जामी, तूफानी, अब्दुल सकुर, फकरूद्दीन, गुरु प्रसाद साव, शंभु लाल यादव, प्यारी राम, बुलू साव, डॉ नासिर, तोहिद, मेहरूल अंसारी, मो आशिक, महमूद, दिलावर हुसैन, अशोक यादव, हिरामन महतो, अब्दुल जबार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version