लीड- एक सप्ताह के अंदर कम होगा डीवीसी का लोड शेडिंग: जयंत सिन्हा
फ्लैग- 31 दिसंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में 12 घंटे व शहरी क्षेत्रों में दस घंटे बिजली कटीहजारीबाग. डीवीसी का लोड शेडिंग एक सप्ताह के अंदर कम हो जायेगा. यह जानकारी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया. उन्होंने कहा कि डीवीसी से केंद्र व राज्य स्तर […]
फ्लैग- 31 दिसंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में 12 घंटे व शहरी क्षेत्रों में दस घंटे बिजली कटीहजारीबाग. डीवीसी का लोड शेडिंग एक सप्ताह के अंदर कम हो जायेगा. यह जानकारी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया. उन्होंने कहा कि डीवीसी से केंद्र व राज्य स्तर पर बातचीत हो गयी है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी डीवीसी के चेयर मैन के साथ बातचीत की है. उन्होंने कहा कि डीवीसी को बकाया राशि मिलने के बाद उसका उत्पादन बढ़ जायेगा. इससे डीवीसी के कमांड एरिया में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी. शुरुआत में लोड शेडिंग चार घंटे का होगा. विधायक मनीष जायसवाल ने डीवीसी के निदेशक पीके बसु व अधीक्षण अभियंता एमसी डे से मिल कर लोड शेडिंग का समय बदलने की मांग की थी.