10 प्रतिशत कम होगा यात्री भाड़ा

मनीष जायसवाल ने यात्री भाड़ा कम करने की पहल की1 हैज12 में यात्री भाड़ा कम करने को लेकर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के लोगांे से वार्ता करते मनीष जायसवाल. हजारीबाग. नवनिर्वाचित विधायक मनीष जायसवाल ने यात्री भाड़ा में कमी को लेकर हजारीबाग ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के साथ बैठक की. अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक में भाड़ा में कटौती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:03 PM

मनीष जायसवाल ने यात्री भाड़ा कम करने की पहल की1 हैज12 में यात्री भाड़ा कम करने को लेकर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के लोगांे से वार्ता करते मनीष जायसवाल. हजारीबाग. नवनिर्वाचित विधायक मनीष जायसवाल ने यात्री भाड़ा में कमी को लेकर हजारीबाग ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के साथ बैठक की. अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक में भाड़ा में कटौती पर सहमति बनी. इसमें 10 प्रतिशत यात्री भाड़ा में कमी लाने की बात कही गयी. श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में डीजल -पेट्रोल की कीमतों में सात-आठ बार कमी की है. बावजूद लोगों से पूरा भाड़ा वसूला जा रहा था. उन्होंने कहा कि हम हजारीबाग की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे. बैठक में ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन गोप, महासचिव प्रदीप सिन्हा, संगठन सचिव अरसर परवेज,असफार इब्राहीम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version