लीड… प्रभु यीशु के दिये संदेश प्रेम, शांति, त्याग को अपनायें : बिशप
1हैज13 में- नववर्ष पर चर्च में प्रसाद देते बिशप आनंद जोजो. 1हैज14 में- नववर्ष पर प्रार्थना करते श्रद्धालु. हजारीबाग. नये साल का स्वागत कैथोलिक ईसाई धर्मावलंबियों ने पावन ख्रीस्तयाग में भाग लेकर किया. महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम हजारीबाग में सुबह 7.30 बजे काफी संख्या में लोग जुटे. पावन ख्रीस्तयाग के मुख्य अनुष्ठाता बिशप आनंद जोजो […]
1हैज13 में- नववर्ष पर चर्च में प्रसाद देते बिशप आनंद जोजो. 1हैज14 में- नववर्ष पर प्रार्थना करते श्रद्धालु. हजारीबाग. नये साल का स्वागत कैथोलिक ईसाई धर्मावलंबियों ने पावन ख्रीस्तयाग में भाग लेकर किया. महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम हजारीबाग में सुबह 7.30 बजे काफी संख्या में लोग जुटे. पावन ख्रीस्तयाग के मुख्य अनुष्ठाता बिशप आनंद जोजो और सह अनुष्ठाता फादर जॉर्ज चिटडी, फादर राजेश थे. ठंड के ठिठुरन के बावजूद लोग गिरजाघर में प्रभु यीशु का आशीर्वाद लेने पहुंचे. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि नववर्ष पर सभी लोग प्रभु यीशु में विश्वास मजबूत करें. समाज में प्रभु यीशु के दिये संदेश प्रेम, शांति, त्याग को अपनाते हुए हम सभी अपने आप को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करे. सभी लोग अपने आप को प्रभु यीशु का विशेष कृपा पात्र बन कर नववर्ष पर सभी कार्य नये तरह से करें. ब्रदर विनित की अगुवाई में संत अन्ना, स्नेह सदन, वीटीआइ की धर्म बहनों ने चर्च में गीत प्रस्तुत किये. इस अवसर पर सिस्टर करुणा, सिस्टर सालेट, सिस्टर प्रेमा, सिस्टर लीली उपस्थित थी. महिला संघ से हेलेन तिग्गा, नीली बरवा, सरोज गुडि़या, ऐस्थेर डहंगा, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष अनूप राजेश लकड़ा, दास कुमार एक्का, इमानुएल बाखला, पीटर पॉल टोप्पो, शिशिर तिग्गा, जॉनसन किंडो, अनुपम, एलेक्स टूटी उपस्थित थे.